सोमवार को पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया पर “मैं सन्यास ले रही हूं” लिख कर सनसनी फैलादी पर अपनी पोस्ट में उन्होंने यह साफ किया कि वह खेल से नहीं कोरोना को लेकर फैली लापरवाही नकारात्मकता और डर से न्यास ले रही हैं।
पीवी सिंधु ने कहा मैं विरोधी खिलाड़ियों को चुनौती पेश करने के लिए पूरे दमखम के साथ आखिरी शॉट तक पूरा जोर लगा सकती हूं। मगर मैं इतना देखने वाले वायरस को कैसे हटाए जिसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है ? हम कई महीनों से घर में है और हम बाहर जाने के लिए हम अपने आप से ही सवाल करते हैं।
पीवी सिंधु फिलहाल लंदन में स्थित गेटो रेड स्पॉट साइंस इंस्टिट्यूट में अपने फिटनेस की तैयारी कर रही हैं।