मेरठ - आसपास

पिछले 5 सालों में सड़क हादसों में ही 1563 लोगों की मौत।

Spread the love

यातायात माह के शुभारंभ पर ट्रैफिक पुलिस ने रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार मेरठ में पिछले 5 सालों के अंदर 3694 सड़क हादसे हुए जिनमें से 1563 लोगों की मौत हो गई और 2757 लोग घायल हुए मरने वालों में सबसे अधिक 16 से 30 वर्ष की आयु के लोग और मौतों का प्रमुख कारण रहा हेलमेट ना पहनना।

एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जनवरी 2020 से लेकर अक्टूबर 2020 तक मेरठ में 539 सड़क हादसे हुए जिसमें से 248 लोगों की मौत हो गई और 361 लोग घायल हुए हैं यही नहीं साल 2019 में 332 लोगों की मौत हुई और 521 लोग घायल हुए वर्ष 2018 में 328 लोगों की मृत्यु हुई और 572 लोग घायल हुए वर्ष 2017 मैं 329 लोगों की मौत और 661 लोग घायल हुए वर्ष 2016 में 326 लोगों की मौत और 642 लोग घायल हुए।

एसपी ट्रैफिक ने यह भी बताया कि इस साल 25 अक्टूबर तक 143940 वाहनों के चालान काटे गए जिनसे दो करोड़ 99 लाख रुपए का समन वसूला गया। सबसे ज्यादा 13671 चालान बिना हेलमेट वाहन चालकों के काटे गए।

Leave a Reply