एंटरटेनमेंट

क्यों सलमान खान ने मांगी बिग बॉक्स की एक्स कंटेंस्टेंट शहनाज गिल से माफी?

Spread the love

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुकी है। शहनाज को पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है। शहनाज बिग बॉस 13 में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में देखी गया थी। उन्होंने अपनी चुलबुली हरकतों से लाखों लोगों के दिल में अपने लिए खास जगह बना ली थी।
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 में इस वीकेंड के वार में धमाल मचाने वाला है। इस वीकेंड के वार में जो कि एक्स कंटेंस्टेंट शहनाज गिल आ रही है। इस वीकेंड शहनाज दर्शकों के साथ-साथ घर के लोगों का भी मनोरंजन करती नजर आएंगी। वे कंटेंस्टेंट के लिए एक स्पेशल लव गेम लेकर आ रही है। कलर्स पर बिग बॉस का इस वीकेंड आने वाला एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है। जिसमे चुलबुली शहनाज अपने फेस पर स्माइल लेकर घर में आती है और जैसे ही उनकी एंट्री होती है। वैसे ही सलमान खान उनसे माफी मांगते नजर आते हैं।

क्यों मांगी भाईजान ने माफी-

बॉलीवुड के भाईजान और शो के होस्ट सलमान खान शहनाज से माफी मांगते नजर आए। शहनाज पिंक कलर के सूट में एंट्री लेती हैं। सलमान से पूछती हैं कि आपने मैचिंग क्यों नहीं की है मेरे साथ इस पर भाई जान कहते हैं – नहीं कर पाया सॉरी मुझे माफ कर दो । शहनाज भी उन्हें माफ कर देती है। दोनों की हंसी मजाक यहीं नहीं रुकती फिर दोनों मिलकर आगे कंटेंस्टेंट के साथ एक लव‌ गेम खेलते हैं।

image source-google

सिद्धार्थ को लेकर काफी चर्चा में रही शहनाज-

अगर बिग बॉस 13 की बात करें तो घर के अंदर सिद्धार्थ और शहनाज की काफी अच्छी दोस्ती और बॉन्डिंग देखने को मिली थी और दोनों बेहद चर्चा में रहे थे। यही नहीं शहनाज ने सिद्धार्थ को प्रपोज भी किया था। हालांकि सिद्धार्थ ने उनके रिलेशन को दोस्ती तक सीमित बताया था।वही बिग बॉस 14 की बात करें तो इस बार ढेर सारी मस्ती के अलावा इविक्शन भी देखने को मिलेगा। इस हफ्ते रुबीना दैनिक,निशांत मलकानी ,कविता कौशिक और जैस्मीन भसीन खतरे में है। इनमें से किसी एक को ऑडियंस वोट के जरिए उन्हें उनके असली घर का रास्ता दिखा सकती है।

Leave a Reply