मेरठ - आसपास

पुलिस ने संत बेकर्स के गोदाम पर मारा छापा, मिले 5 लाख के अवैध पटाखे।

Spread the love

सरधना में हुए पटाखे विस्फोट के बाद भी पटाखों का अवैध तरीके से निर्माण थम नहीं रहा है। व्यापारी पटाखों का निर्माण भारी मात्रा में कर रहे हैं, जो कि पूर्ण रूप से अवैध है। इसी अवैध पटाखे के निर्माण को रोकने के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। और जगह-जगह जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जिसके चलते सोमवार को लाल कुर्ती के बड़ा बाजार में पुलिस ने संत बेकर के गोदाम में छापा मारा है, जिसमें पुलिस ने 5लाख के अवैध पटाखे जब्त किए हैं।
पुलिस की पूछताछ करने पर संत बेकर के मालिक ने बताया कि वह आस-पास की दुकानों पर पटाखों की सप्लाई करते थे और वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से यह पटाखे लेकर आए थे।

संत बेकर्स के मालिक हरप्रीत उफ़ बाबी की दुकान बड़े बाजार में संत बेकर्स के नाम से प्रसिद्ध है। दूकान के पीछे ही उन्होंने गोदाम बना रखा है, जिसमें वह अवैध पटाखों को रखते थे। लेकिन सोमवार को मुख भरी कर किसी ने पुलिस को यह जानकारी दी और बताया कि यहां अवैध तरीके से पटाखों का काम हो रहा है। तभी पुलिस ने संत बेकर्स के गोदाम पर छापा मारा और इस बीच पुलिस को 5लाख के पटाखे भी मिले। जो पुलिस ने जब्त भी कर लिए है। साथ ही पुलिस ने संत बेकर्स के मालिक हरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Article by – Rashi bansal

Leave a Reply