बुलंदशहर के नरोरा के मुख्य बाजार में रविवार के दिन देर रात को बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर धावा बोल दिया। और शॉप से लाखों का सामान लूट कर सराफा की हत्या कर दी व्यापारी लोग खूब परेशान दिखाई दे रहे हैं इसी विरोध में सोमवार को दुकान बंद रहेगी।
41 साल का रोहताश वर्मा जिसकी हिमांशु नाम से ज्वेलरी की शॉप है। करीब रात्रि 8:00 बजे के करीब अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ दुकान में बैठे थे । तभी उसी क्षण वहा पे बदमाश आकर घुस गए बदमाश लोग आपस में एक दूसरे से बात करते-करते लूटपाट करना शुरू कर दिया। रोहताश ने जैसे ही रिवाल्वर निकालकर निशाना लगाने की कोशिश की वैसे ही बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। बदमाशों ने लाखों का सामान लेकर बाइक से फरार हो गए लेकिन कुछ पता नहीं चला कि बदमाश लोग कितने पैसे व ज्वैलरी लूट कर गये हैं ।गोली सीधे सराफा व्यापारी के सीने में जाकर लगी है जैसे ही गोली लगी उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान चली गई ।लेकिन इससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया इस घटना के तहत आज व्यापारी लोग दुकानें बंद रखेंगे ।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका ।क्षेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्दी बदमाशों को दबोच कर वारदात का खुलासा किया जाएगा संतोष कुमार सिंह एसएसपी ,सीओ वंदना शर्मा ,हरेंद्र कुमार फौरन टीम के साथ वहां पर पहुंचे। दुकान से सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ली गई है।
Article by – shashi bagh