मेरठ - आसपास

सरधना के बाद रसूलपुर में हुआ विस्फोट।

Spread the love

कुछ समय पूर्व सरधना में विस्फोट हुआ था,जिसमे अनेकों मकान ढह जाने का साथ लाखों का नुकसान हुआ था। जिसमे पड़ताल के दौरान पाया गया कि एक मकान में विस्फोटक पदार्थ बनाया जाता था।
जिससे प्रशासन ने सरधना में विस्फोटक पदार्थ बेचने पर पाबंदी लगा दी थी।
इसके बावजूद भी फलावदा में एक मकान में विस्फोटक पदार्थ का कार्य चल रहा। जिससे मकान में धमाका हुआ ,,जिसमे मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ दो की मौत हो गयी ।

फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में मंगलवार रात करीब 8 बजे इसरार के मकान में जोरदार धमाका हुआ। जिससे मकान के मलबे में दबकर पिता पुत्र की मौत और परिवार के सभी सदस्य बुरी तरह घायल हो गए ।
जिसमे तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
धमाके की आवाज सुनकर चारों तरफ चीख पुकार के साथ भीड़ इकट्ठा हो गईं।
धमाके साथ आस पास के मकान की छत भी गिर गई और कई मकानों में दरारें आ गयीं।
तुरन्त सूचना पर पुलिस की गाड़ी ओर जेसीबी मोके पर पहुँची। लोगो की सहायता से मलबे को हटाकर बच्चों और परिवार जनों को निकाला गया।
विस्फोट का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा है लेकिन ग्रामवासियों की माने तो निसार के घर मे पटाखे बनाने का काम चलता था । सरधना में हुए धमाके के बाद निसार को लोगों ने पटाखे न बनाने के लिये मना किया था । लेकिन निसार ने ये सब बन्द नही किया ।उस दिन भी निसार के घर मे विस्फोटक पदार्थ था।

फलावदा के रसूलपुर गांव में हुए विस्फोट की खबर सुनकर बजंरगदल के विभाग संयोजक ठा. मिलन सोम तुरन्त अपनी टीम के साथ मोके पर पहुँचे ओर मलबे दबे परिवारजनों को निकालने में ग्रामवासियों की मदद करने लगे।
अगले दिन विभाग सयोजक मिलन सोम ने अपनी टीम के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी जी को ज्ञापन दिया ।
उन्होंने मांग की जल्द से जल्द रसूलपुर प्रकरण की जांच हो , जेहादियों पर कार्यवाही हो ।
उन्होंने डीएम से पीड़ित परिवार के लिये आर्थिक मदद की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में विभाग संयोजक बजरंग दल मिलन सोम, अर्जुन सिंह सोम, प्रदीप सोम, शिवम सोम, आशीष त्यागी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Article by – Thakur anuj soam

Leave a Reply