School me board exams ki tayari shuru : कोविड-19 के मामलों की लगातार घटती संख्या और वैक्सीन के प्रति बढ़ती उम्मीदों से शिक्षा जगत में एक नई आशा जग रही है जो कि शिक्षा जगत के क्षेत्र में एक नई पहल है क्योंकि बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था तथा इसके पठन-पाठन और परीक्षाओं के शुरू करने की नहीं तैयारियां जारी की जा रही है इसी बीच शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 31 दिसंबर को board exams की तिथियों की भी घोषणा करने वाले हैं
इसके साथ ही स्कूलों में भी board exams की तैयारियां शुरू हो गई है साल 2020 के बोर्ड परीक्षा के शेष पेपर कोविड-19 के गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए दिए गए थे जिसमें एक कक्षा में अधिकतम 12 परीक्षार्थी ही बैठाए गए थे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के गाइडलाइन का पालन किया गया वर्ष 2021 की board exams में भी 2020 के ही गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक कक्ष में 12 -12 ही परीक्षार्थी बैठे जाएंगे जिससे शारीरिक दूरी के नियमों का पालन ठीक से कराया जा सके तथा बोर्ड परीक्षा केंद्रों को बढ़ाया जाएगा कोविड-19 के निर्देश अनुसार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी जिससे परीक्षार्थियों को कोई समस्या ना हो।
School me board exams ki tayari shuru : सीबीएसई ने सभी स्कूलों का पूर्ण विवरण लिया है जिससे केंद्र बनाने में मदद मिले इसी तरह यूपी बोर्ड में भी इस साल सौ से बढ़कर करीब डेढ़ सौ परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारियां हो रही है इस बार किसी एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम परीक्षार्थी संख्या 1200 से घटकर 800 कर दी गई है इसी तरह न्यूनतम संख्या भी घटाई गई है सभी केंद्रों की जांच भी प्रशासनिक टीम ही कर रही है तथा छात्रों की स्थिति से स्कूल प्रबंधक बहुत चिंतित है।
School me board exams ki tayari shuru : लॉकडाउन शुरू होने से अब तक पूरे साल घर में ही रहने और पढ़ाई करने से छात्रों की शारीरिक मानसिक और भावनात्मक स्थिति पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है छात्रों से बातचीत के दौरान शिक्षक और स्कूल के मनोवैज्ञानिकों ने यह अनुभव किया है कि अधिकतर छात्रों की आदतों में बदलाव आए हैं आचार विचार बदल चुके हैं और कई तरह की नकारात्मक विचार घर कर गए हैं छात्रों को सपोर्ट करने के लिए हर साल कम से कम 2 प्री बोर्ड कराए जा रहे हैं इससे छात्र छात्राएं आपस में मिलने के साथ ही शिक्षकों के संपर्क में भी अधिक आएंगे जिससे उनका पठन-पाठन अच्छे से हो सके|
Shashi Bagh