वैसे तो शराब शरीर के लिए बेहद हानिकारक है। लेकिन लोगबाग शराब के नशे में इस तरह फस चुके हैं, कि वह इसे छोड़ना नहीं चाहते या कहे तो छोड़ नहीं सकते। शराब मानो उनके जीने का सहारा है, जिसके दम पर वह अपनी सांसे ले रहे हैं।
बता दे कि शराब पीने से धीरे-धीरे फेफड़ों में कमी आ जाती है जिस से वह गलने लगते हैं, जिससे फेफड़े पूरी तरह खराब हो जाते हैं और अंत में मनुष्य मौत के घाट उतार जाता है। लेकिन शराब मनुष्य को धीरे-धीरे समाप्त करती हैं।
लेकिन एक ऐसा जहरीला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप वाकई हैरान हो जाएंगे।
लखनऊ के बंथरा इलाके में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की जान चली गई है और अभी 15 लोग गंभीर रूप से बीमार है अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऐसी खतरनाक जहरीली शराब का व्यापार कौन कर रहा था। हालांकि पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गई है लेकिन बताया जा रहा है, “कि इसके पीछे पुलिस कर्मियों के साथ साथ आबकारी विभाग का भी बड़ा हाथ है।
Article by – Rashi Bansal