मेडिकल क्षेत्र के शास्त्री नगर l-block विकास गर्ग अस्पताल के बराबर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण बर्तन गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू में पाया। इस प्रकार अस्पताल में जो मरीज भर्ती थे उनमें उथल पुथल हो गए मरीज ने शोर मचा दिया ।
शास्त्री नगर के ब्लॉक में विक्की अग्रवाल की बर्तन की दुकान है उपरी मंजिल में उन्होंने गोदाम बना रखा है। शॉर्ट सर्किट होने के कारण गोदाम में भीषण आग लग गई अस्पताल के अंदर धुआ पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया ।। आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ियों ने आकर आग को काबू में पाया जब गोदाम में आग लगी थी मालिक और कर्मचारी वहीं पर मौजूद थे जब धुआं हुआ तो उन्हें पता चला उन्होंने आग को काबू पाने का प्रयास किया।
गोदाम में करीब 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया लगभग शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे के करीब गोदाम में आग लग गई आग को देखकर परिवार वालों की आंखें नम हो गई दमकल की गाड़ियों ने आग को काबू में पाया।
Article by – shashi bagh