बिजनौर शहर थाने के सामने स्थित मोबाइल के शोरूम का गैराज तोड़कर चोरों ने 230 कीमती मोबाइल फोन सेट चोरी कर लिए और चोरों ने कोइ सबूत भी नहीं छोड़ा सीसीटीवी को हैक करके चले गए जो मोबाइल चोरी हुए उन की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है ।
मौका मिलते ही एसपी वहां पर मौजूद हुए साथ ही व्यापारी और पूर्व सांसद भी पहुंचे उन्होंने घटना पर आक्रोश जताया।
शहर की नई बस्ती में चंदन की नगीना रोड पर थाने के सामने गोल्डन टावर में सेल सिटी सैमसंग के नाम से मोबाइल का शोरूम है। रविवार को रात्रि 10:00 बजे शोरूम को बंद करके घर के लिए रवाना हो गए अगले दिन सोमवार को जब वह अपनी दुकान में सुबह 10:30 बजे अपनी शॉप में पहुंचे तो शोरूम देखकर दंग रह गए और शोरूम के अंदर सारा सामान इधर-उधर फैला हुआ था चोरों ने शोरूम मे तोड़फोड़ कर रखी थी चोरों ने पूरे शोरूम को तहस-नहस करके वहां से भाग गए।
चोरी की सूचना मिलने पर सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता और शहर के कोतवाल राजेश सोलंकी क्राइम ब्रांच डॉग स्क्वायड और फौरन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि चोर दुकान से अलग-अलग कंपनी के 230 कीमती मोबाइल ले गए हैं दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था चोरों ने कैमरे के बक्से डीवीआर चोरी कर ले गए चोर मोबाइल के खाली बॉक्स छोड़ गए चंदन ने बताया कि चोरी मोबाइलों की कीमती 50 लाख रुपए से अधिक होने का अनुमान है कुछ मोबाइलों की कीमत 50 लाख से 1 लाख के बीच भी है थाने के पास चोरी होने से आसपास में हलचल मच गई व्यापारी नेता मनोज कुचछल समेत काफी संख्या में व्यापारी भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश जताया ।
सूचना मिलने पर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह दुकान पर पहुंचे और व्यापारी को ढाढस बंधाया। जिलाधिकारी और एसपी से मुलाकात कर शीघ्र चोरी का राज फाश कराने की मांग की एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह और एसपी ट्रैफिक ने भी घटनास्थल का मुआयना किया पुलिस की टीम जांच में जुटी है चंदन की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है एसपी ने बताया कि 3 टीमें घटना के राज फाश में लगाई गई है जल्द ही माल बरामद किया जाएगा।
Shashi bagh