आठवें दिन भी सिवाया टोल प्लाजा पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे रहे। मुरादाबाद में धरने पर बैठे किसानों की बिजली काट देने पर विरोध करते हुए किसानों ने टोल को फ्री करा दिया इसी दौरान आजाद समाज पार्टी ने भी किसानों को समर्थन और सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

सिवाया टोल पर आठवें दिन धरने पर बैठे किसानों को मुरादाबाद में बैठे किसानों की बिजली को प्रशासन द्वारा काटे जाने की खबर मिली जिसे सुनते ही किसानों में रोष पैदा हो गया और किसानों ने इसके विरोध में सिवाया टोल प्लाजा को फ्री करा दिया तकरीबन 2 घंटे तक सभी वाहन टोल प्लाजा पर टैक्स फ्री गुजरे।
टोल अधिकारियों के समझाने के बावजूद भी किसान नहीं माने और टोल को फ्री करा दिया। जिसके बाद टोल अधिकारी वहां से चले गए किसानों ने करीब 2 घंटे बाद शाम 4:00 बजे नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद टोल को सुचारू होने दिया।
इसी दौरान आजाद समाज पार्टी के सरधना विधानसभा अध्यक्ष आदित्य भास्कर, सरधना महासचिव इंतज़ार व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शाहनवाज़, कमरुद्दीन, अशफाक, शिवम, विशाल,आदि के साथ टोल पर पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन को कृषि कानूनों के विरोध में पूर्णता समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया।

सरधना विधानसभा अध्यक्ष आदित्य भास्कर ने किसानो को समर्थन पत्र सौंपते हुए कहा ” किसानों की हक की लड़ाई में हम हमेशा किसानों के साथ हैं “।