भारत के सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे वकीलों में से एक और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने 65 वर्ष की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। आपको बता दें कि हरीश साल्वे ने लंदन की 56 वर्ष की कैरोलीन ब्रॉसार्ड के साथ लंदन में शादी कर ली है। हरीश पहले से ही दो बेटियों के पिता हैं और उन्होंने अपनी पत्नी मीनाक्षी स्लेव से इस साल ही तलाक लिया है और उनकी दूसरी पत्नी कैरोलिना भी तलाकशुदा है। हरीश भारत के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं । वह एक सुनवाई के करीब 4 से 5 लाख रुपए लेते हैं। आपको बता दें कि वैसे तो हरीश महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रहने वाले हैं।
टाटा से लेकर अंबानी तक के केस लड़ चुके हैं-
अगर बात उनके करियर की करें तो उन्हें इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की तरफ से पाकिस्तान में फंसे कुलभूषण जाधव की पैरवी कर चुके हैं। यही नहीं सलमान खान को काले हिरण शिकार के केस में 3 दिन के अंदर जमानत दिलवाने वाले यही वकील थे ।इतना ही नहीं रतन टाटा, मुकेश अंबानी ,वोडाफोन और आईटीसी होटल्स के केस भी लड़ चुके हैं। आपको बता दें कि लंदन में रहते हुए भी हरीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में वकालत कर रहे हैं।
Article by – Aradhya chaudhary