जम्मू: आतंकियो की मनशा जम्मू कश्मीर के जिला विकास परिषद ( डीडीसी) चुनाव में खलल डालने की मंशा थी ।आतंकी उन स्थानों पर आत्मघाती हमला करने की फिराक में थे, जहां नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को ठहराया गया और वही सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश – ए – मोहम्मद के चार पाकिस्तानी आतंकियों को जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नर गोटा स्थित बन टोल प्लाजा के पास मार गिराया, चारों आतंकी चावल से ग्रेट ट्रक में छिपकर कश्मीर जा रहे थे जब 3 घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ के बाद भी आतंकियों ने गोलीबारी बंद नहीं की तो सुरक्षाबलों ने ग्रैंड लाँचर से ट्रक को ही उड़ा दिया मामले की जांच एनआईए ने संभाल ली है।
आईजी मुकेश कुमार ने बताया बताया कि मारे गए आतंकियों से 11एके – 47 राइफल, तीन पिस्टल, 29 ग्रेनेड और पाकिस्तान में बनी दवाइयां व अन्य सामान बरामद हुए हैं ट्रक चालक फरार है, उसकी तलाश जारी है मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए।
जम्मू जिले के नगरोटा में तड़के 5:00 बजे के करीब बन टोल प्लाजा पर तैनात पुलिसकर्मी ने एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका तलाशी के दौरान ट्रक के भीतर चावल की बोरियों के बीच छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाने शुरू कर दी, आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड भी फेंके, इस पर सुरक्षा बलों ने ग्रेनेड लांचर से ट्रक को उड़ा दिया पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया इसके बाद चारों आतंकियों के शव बरामद किए गए।
Article by – komal rani