टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अक्सर अपने पिक से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ती रहती है। इस बुधवार जब करिश्मा को बोल्ड लुक में देखा तो हर किसी के पसीने छूट गए।जिसने भी उन्हें देखा वह देखता ही रह गया।
इस बात को कहने में कोई शक नहीं है कि वह जो भी आउटफिट कैरी करती है।उसी में वह कमाल लगती है। अगर तन्ना के प्रेजेंट लुक की बात करें तो वह इसमें भी कमाल लग रही है। इस आउटफिट में वह सिंपल के साथ स्टाइलिश भी लग रही हैं।उनका यह स्टाइल खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उनका यह ब्लू एंड वाइट कलर का 2 पीस सेपरेटस लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

एयरपोर्ट लुक हो रहा है बहुत वायरल-
बॉलीवुड गलियारा गर्ल अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर काफी लाइटिंग में है। जहां बड़े-बड़े एक्ट्रेस और एक्टर यूनीक स्टाइल मे नजर आते हैं। वही करिश्मा भी उन से कम नहीं है। करिश्मा अक्सर लेटेस्ट फैशन को फॉलो करती हैं।
करिश्मा के आउटफिट को गर्ल्स बना सकती हैं अलमारी का हिस्सा-
करिश्मा के वाइट ब्लू ब्रालेट के साथ रॉयल ब्लू स्ट्रपि को -आर्डर सेट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अगर गर्ल्स चाहे तो करिश्मा के इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
अगर बात करिश्मा की तस्वीरों की करें तो वह बहुत ही खूबसूरत आती हैं।आपको बता दें जब भी करिश्मा पोज देती है।वह बहुत ही कॉन्फिडेंस नजर आती हैं।