क्राइम मेरठ - आसपास

तीन दोस्तों संग मिलकर की पति ने पत्नी की हत्या, शव प्लॉट में दबाया

Spread the love

सरूरपुर (मेरठ )
दूसरी युवती से निकाह का विरोध करने पर पति ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी | शव को 2 किलोमीटर दूर ले जाकर एक प्लॉट में दबा दिया | शनिवार को पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |

थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को शाहदरा हर्ष विहार (पूर्व दिल्ली )थाना क्षेत्र के मंडोली बुध विहार की गली नंबर 12 निवासी साबरी बेगम पत्नी शरीफ ने बताया था कि सिमरन ने मंडोली गली नंबर 9 निवासी आमिर पुत्र शाहिद से 2 वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज की थी | मायके वालों का आरोप था कि आमिर के दूसरी युवती से निकाह करने का सिमरन विरोध कर रही थी | सिमरन ने 25 नवंबर को अनहोनी की भी आशंका जताई थी | सिमरन की मां ने तहरीर थाने में दी थी | पुलिस ने आमिर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि 25 नवंबर की देर रात उसने तीन दोस्तों के साथ सिमरन की गला दबाकर हत्या कर दी थी | पुलिस ने पति अमीर और उसके तीन दोस्त आरिज निवासी नूरपुर जिला अलीगढ़ , नसीम निवासी शिकरावा जिला नूह मेवात और बबलू निवासी बिनोली बागपत पर मुकदमा दर्ज कर लिया |

Leave a Reply