क्राइम

तेज गाने बजाने पर कर दी हत्या।

Spread the love

शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में शनिवार रात को 22 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई बीच-बचाव करने आए मामा को भी घायल कर दिया गया।

मामला शनिवार देर रात का है बता जा रहा है की डीजे की आवाज कम करने को लेकर कहासुनी हुई जिसके कारण 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि थाना झिंझाना क्षेत्र के कैराना मार्ग पर पड़ने वाला गांव मैं देर रात कुछ युवक अपने खेत के निकट ई रिक्शा में डीजे बजा रहे थे इसी दौरान मिंटू और गौरव पुत्र गाना विनोद अपनी परिवारिक जमीन पर बनी बाबा की समाधि पर दीपक जलाने के लिए आए थे।

यहां पर डीजे बजा रहे हरि ओम कश्यप पुत्र सुभाष दोनों भाई गौरव बा मिंटू की डीजे की आवाज को कम करने के ऊपर कहासुनी हो गई।

बताया जा रहा है कि लोगों के द्वारा बीच-बचाव कराने पर दोनों भाई अपने घर वापस चले गए लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों हाथों में चाकू और छोरे लेकर वापस आए और हरिओम पर वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया इसी बीच अपनी बहन के घर आए मामा रूपेंद्र निवासी हरसाना में भांजे को बचाने की कोशिश की तो दोनों ने उन्हें भी चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया।

सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष सर्वेश कुमार और सीओ कैराना जितेंद्र कुमार अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों द्वारा बताए हुए नामों पर कार्रवाई करते हुए युवकों को व उनके परिजनों को हिरासत में ले लिया।

जब तक पुलिस और और परिजन घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक हरिओम की मृत्यु हो चुकी थी पर मामा भूपेंद्र गंभीर हालत में थे जिन्हें हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया। मरने वाले युवक के मामा राजेंद्र ने ही गौरव का मिट्ठू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

Leave a Reply