मेरठ - आसपास

तेंदुए का खतरा अभी भी बरकरार

Spread the love

तेंदुए का नाम सुनकर किसकी धड़कने नहीं रुकती, कौन अपनी सांसों को थाम नहीं लेता, उसकी एक दहाड़ से लोगों का पसीना छूट जाता है, सांसे थम जाती है। ऐसा ही भयानक तेंदुआ अगर कहे कि शहर में बेखौफ घूम रहा है तो आपका क्या कहना होगा?
जी हां हम गलत नहीं कह रहे हैं यह हकीकत है, कि शहर में तेंदुआ बेखौफ घूम रहा है जिसका अभी भी कोई भी नामोनिशान टीम को हाथ नहीं लगा है।
बता दें कि 3 दिन पहले गाजियाबाद शहर में तेंदुए को देखा गया था, जिसकी खबर टीमों को मिलते ही उन्होंने तेंदुए को खोजने की तैयारी शुरू कर दी।

बता दें कि शहर में तेंदुआ मिलने की खबर मिली थी जिसके चलते गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली और नोएडा की टीमें उस तेंदुए को पकड़ने के लिए लग गई। 3 दिन से शहर में टीमें बराबर मेहनत व प्रयास कर रही है लेकिन उनके हाथ में केवल निराशा हाथ लगी है। बता दें कि अभी तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है लेकिन उसका कोई भी नामोनिशान नहीं मिला है। अब वह किस झाड़ी के पीछे है या किस रास्ते पर छुपा हुआ है, किस खंडर में है, या किस जंगल में।
उसका पता लगाना और मुश्किल हो गया है बता दें कि अभी तेंदुए की स्थिति का भी कोई अनुमान नहीं है। वह भूखा है या अपना पेट भर चुका है।

अगर तेंदुआ भूखा है तो लोगों के लिए खतरा है और अगर उसका पेट भरा हुआ है तो भी वह लोगों के लिए खतरा ही है। अब ऐसे में शहर पर कितना तगड़ा खतरा मंडरा रहा है उसका कोई भी किसी भी तरह से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। शहरवासी घर से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं और डर रहे हैं, कि कब अचानक से उनके सामने तेंदुआ आ जाए।

हालांकि तेंदुए को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई है जो अलग-अलग शहर से है जिनमें गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली, नोएडा शामिल है। चारों ही शहर की टीमें 3 दिन से बराबर लगातार मेहनत और प्रयास कर रही है जिसके चलते इनको कुछ सुराग भी हाथ लगा है।

बता दें कि टीमें लाठी लेकर तेंदुए को खोजने की मेहनत कर रही है। टीम का कहना है, कि तेंदुए के पंजे के निशान पेड़ पर मिले हैं। अब टीम उस पंजे के निशान के तहत अपनी जांच पड़ताल कर रही है।

ग्राम इंस्टिट्यूट परिसर में बृहस्पतिवार को वन विभाग विभाग कि टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके तहत टीम को किस तरह से पकड़ना है उन सभी की योजनाएं बनाई गई है। उन सभी पर बात की गई।

बता दें कि इस योजना के तहत टीमों ने खाली मकानों की जांच पड़ताल कर उसको खाली कराया और यह देखा कि उसमें कहीं तेंदुआ छुपा तो नहीं बैठा है। बता दें कि वन विभाग की टीमों का कहना है, ” कि तेंदुआ यहीं कहीं आसपास घूम रहा है लेकिन वह हमें देखकर छिप जाता है। उसके निशान भी पेड़ पर मिले हैं बहुत जल्द टीम के द्वारा उस तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा। तेंदुए के बेखौफ घूमने से शहर का हर एक इंसान डरा हुआ है। शहर में पूरी तरह से दहशत फैली हुई है कि कहीं तेंदुआ उनके सामने आ ना जाए जिसका शिकार वह बन जाए।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि तेंदुआ शहर में पहली बार देखा गया है इससे पहले भी तेंदुआ तीन चार बार आ चुका है मेरठ में तेंदुए का खौफ समय-समय पर देखा गया है। अब जल्द ही तेंदुए को भी टीम द्वारा पकड़ लिया जाएगा और उसके सही स्थान पर जल्दी पहुंचा दिया जाएगा।

Leave a Reply