Three-tier panchayat elections likely to be held in April-May in 2021 : उत्तर प्रदेश में अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने की संभावना बढ़ गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते शुक्रवार को पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण करने और उसके बाद उसकी फाइनल ड्राफ्ट के प्रकाशन की नई समय सारणी जारी कर दी है। उसके अनुसार वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट 22 जनवरी 2021 को प्रकाशित किया जाएगा ।
मतलब 22 जनवरी के बाद चुनाव की तैयारियां जोर शोर पकड़ेंगी । लेकिन फरवरी-मार्च में शिक्षण संस्थाओं की परीक्षाएं होंगी और फिर मार्च में होली भी है गेहूं व अन्य फसलों की कटाई भी शुरू होनी है। तो इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव अप्रैल-मई में होने के आसार हैं।
अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के पुनर्गठन, उनके आंशिक परिसीमन, वार्डो के आरक्षण, आदि प्रक्रिया भी पूरी नहीं की जा सकती है और निर्वाचन आयोग को इसी प्रक्रिया की पूरी होने का इंतजार है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पंचायती राज की ओर से बीते 2 दिसंबर को एक शासनादेश जारी किया गया जिसके अनुसार 29 जिलों में आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया 4 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलाई जाएगी।