मेरठ - आसपास

Toll Tax बचाने के चक्कर में हुआ एक बड़ा हादसा

Spread the love

Toll tax बचाना एक वाहन चालक को भारी पड़ गया।

रोड पार कर रही अखबार की गाड़ी UP12 AT4899 में एक बस ने उस वक्त साइड मार दी जब अखबार गाड़ी टोल प्लाजा बचाकर भराला रोड से मुजफ्फरनगर जाने के लिये NH58 को पार कर रहा था।

दरसल ऐसा है कि दिल्ली-देहरादून हाइवे पर सिवाया टोल प्लाजा है ।।जिससे टोल बचाने के लिए सैकड़ो वाहन टोल प्लाजा से 200 मी. पहले भराला वाले मार्ग से गुजरते है। जिसमें भराला से आने वाले वाहनों को मुजफ्फरनगर जाने के लिए नेशनल हाईवे को पार करना पड़ता है। जिससे छोटी घटनाएं होती रहती है।

लेकिन आज सुबह एक कार चालक को इस तरह टोल बचाना भर पड़ गया। जैसे ही अखबार गाड़ी ने मुजफ्फरनगर जाने के रोड पार करना चाहा कि हरिद्वार से तेज रफ्तार आ रही up14t6831 बस की साइड अखबार गाड़ी के पीछे जा लगी । जिससे गाड़ी पूरी तरह से घूम गई और उसमें बैठे यात्री उछलकर नीचे सड़क पर जा गिरे। जिसमे तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। एक युवक की हालत अत्यंत गम्भीर मिली।

तुरन्त टोल एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया।।अच्छी बात ये रही कि बस में बैठे करीब 120 यात्रियों में कोई चोटिल नही हुआ । बस का ड्राइवर बस छोड़ कर फरार है।

Report by – ठाकुर अनुज सोम

Leave a Reply