सिवाया टोल प्लाजा पर आए दिन वाहन चालकों ओर टोल कर्मचारियों के बीच कोई न कोई झगड़ा होता रहता है । लेकिन अब लोग टोल बचाने के लिये अपनी ओर दुसरो की जिंदगी भी खतरे में डाल देते है ।
बताते चले कि NH58 के सिवाया टोल प्लाजा से 1KM पहले सिवाया गांव के सामने एक रास्ता भराला गांव के लिये जाता है जोकि टोल प्लाजा से 200MT आगे जाकर निकलता है । वाहन इस रास्ते से टोल के बचाव के लिये निकलते है । लेकिन वे ये नही जानते ऐसा करते वक्त वो एक बड़ी दुर्घटना को न्यौता देते है ।
ऐसा है कि इसी रास्ते पर सिवाया ओर भराला गांव के बीच एक पुलिया पड़ती है जिसमे एक बार मे एक ही वाहन निकल सकता है। रोजाना इस पुलिया से हजारों वाहन अपना टोल बचाते हुये निकलते है जिससे पुलिया के सामने बड़े बड़े गड्डे हो गए है और पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गयी है जो कभी भी टूट सकती है ।
पुलिया पार कर के वाहन चालक नेशनल हाईवे पर पहुँचते तो उन्हें मुजफ्फरनगर-हरिद्वार जाने के लिए हाइवे को पार करना पड़ता है । ऐसे करते वक्त वो ध्यान नही रखते कि मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन हाईवे पर अपनी तेज गति से आते है ।ऐसे में एक बहुत बड़ी दुर्घटना का खतरा बना रहता है । लेकिन वाहन चालक को तो बस अपना चंद पैसों को बचाना है ।
Thakur Anuj soam