अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ज़िन्दगी में तूफान आ गया है।
राष्ट्रपति पद का चुनाव हार ने के साथ -साथ उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप उन्हे तालाक देने वाली है। मिलेनिया सिर्फ ट्रंप के आफिस से बाहर होने का इंतजार कर रही हैं। जैसे ही ट्रंप आफिस से बाहर होते है। वैसे ही वह ट्रंप को तालाक दे देगी।
क्यों था ट्रंप और मिलेनिया का अलग बेडरूम-
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर नियुक्त की गई थी। मिलेनिया की सहयोगी स्टेफनी ने यह जानकारी दी कि व्हाइट हाउस में ट्रंप दंपत्ति का बेडरूम तक अलग है।उन्होंने कहा कि उनकी शादी सिर्फ एक सौदा है।
जानकारी के अनुसार यह भी कहा गया है कि मिलेनिया बिती हर एक सेकण्ड को गिनती है कि ट्रंप आफिस से बाहर हो और वे उन से तालाक ले।
आपको बता दें कि मिलेनिया और ट्रंप की शादी को 15 साल हो चुके है।
क्यों रोईं थीं मिलेनिया ट्रंप की जीत पर-
2016 में जब अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव में जब ट्रंप की जीत हुई तो उनकी पत्नी मिलेनिया रोने लगी थी। क्योंकि मिलेनिया को उम्मीद नहीं थी कि ट्रंप चुनाव में जीत जायेंगे। बता दें कि ट्रंप की पत्नी उनसे 24 साल छोटी है। मिलेनिया की उम्र 50 साल है और उनकी पति 74 साल के है।
Article by – Aradhya chaudhary