मेरठ - आसपास

त्योहारों में चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस प्रशासन की नजर।

Spread the love

बढ़ते हुए आपराधिक मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए है।
इस बार त्योहारों पर कोई ढील नही बर्ती जाएगी ।
इसके लिए रविवार को एसएसपी अजय साहनी ने सभी थाना प्रभारी को सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश देते हुए आदेश दिये कि 16 नवम्बर तक सभी प्रभारी अपनी थाना पुलिस के साथ बाजारों में गश्त करेंगे । बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिये किसी भी मनचलों को बख्शा नही जाएगा। इसके लिए सुरक्षा हेतु सदर बाजार ,आबूलेन,बेगमपुल,लालकुर्ती, शारदा रोड, वेली रोड ,कंकर खेड़ा , मोदीपुरम में 24 पॉइन्ट बनाये गए।
साथ ही एसएसपी अजय साहनी ने चेतावनी दी कि अगर कोई पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर लापरवाह होता है या अपनी ड्यूटी पॉइंट से नदारद पाया जाता है तो इसके लिये थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
इसके तहत दिन भर थाना पुलिस मुख्य बाजारों में भृमण करेंगे और शाम को सीओ पुलिस फोर्स के साथ मुख्य बाजारों में व बनाये गए 24 पॉइंट पर फ़्लैग मार्च करेंगे।

Article by -Thakur anuj soam

Leave a Reply