8 दिन जेल में रहने के बाद बुधवार को तालुजा जेल से रिहा होने के बाद रिपब्लिक टीवी के Chief in editor Arnab goswami ने फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री uddhav thackrey को डिबेट के लिए खुली चुनौती दी है।
रिपब्लिक टीवी के Chief in editor Arnab Goswami ने कहा कि सरकार ने साजिश कर उनकी गिरफ्तारी की उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाना करते हुए कहा कि मैं CM Uddhav Thakeray को डिबेट के लिए खुला challenge करता हूं । आइए, मेरे साथ रिपब्लिक टीवी पर बैठकर लाइव डिबेट कीजिए। मुझे बताइए अगर आपको मेरी पत्रकारिता से कोई दिक्कत है तो ?
वहीं दूसरी तरफ भाजपा खुलकर अर्नब गोस्वामी के सपोर्ट में दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि – “सरकार को उसक स्थान दिखा दिया गया है”।