Hindi

खत्म हुआ विद्यार्थियों का इंतजार: 23 नवंबर से विश्वविद्यालय व कॉलेजो मे चलेंगी कक्षाएं।

Spread the love

देश में कोरोना महामारी आते ही सरकार ने सभी सार्वजनिक चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें मंदिर, स्विमिंग पूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज शामिल थे। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए पढ़ना बेहद मुश्किल हो गया था हालांकि सरकार के आदेश अनुसार शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण विद्यार्थियों को दिया जा रहा था। लेकिन अब धीरे-धीरे सब चीजों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने धीरे-धीरे सब कुछ खोलना शुरू कर दिया है।

हालांकि 9वी से 12वीं तक के कॉलेज खोल दिए गए हैं लेकिन अभी भी विश्वविद्यालय व उनसे जुड़े कॉलेजों पर प्रतिबंध था, पर अब सरकार का यह फैसला आया है, “कि अब विश्वविद्यालय व कॉलेज भी खोल दिए जाएंगे। जिससे विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना ना पड़े और वह अपनी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सके। 23 नवंबर से स्नातक एवं विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमो की पढ़ाई 23 नवंबर से शुरू हो जाएगी।

लेकिन सरकार ने यह जरूर कह दिया है कि कॉलेज खोले जाएंगे लेकिन इसमें कुछ शर्ते दी गई है जिसका पालन करना कॉलेज व विश्वविद्यालय के लिए बेहद जरूरी है।

इस नियम के मुताबिक विद्यालय में केवल 50% विद्यार्थी ही आ सकेंगे।

शिक्षक व छात्रों के लिए मुंह पर मास्क लगाना आवश्यक होगा।

समय समय पर सैनिटाइजर से अपने हाथों को धोना आवश्यक होगा।

छात्रों के बीच 6 फुट की दूरी जरूरी होगी।

बता दें कि सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया है कि ऑफलाइन पढ़ाई तो शिक्षकों द्वारा विद्यार्थी को कराई ही जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन क्लासेस की भी पहले की तरह सुचारू रूप से शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सुविधा दी जाएगी।

Article by – Rashi bansal

Leave a Reply