प्रयागराज में हुई मौतों के बाद सीएम योगी जी ने बड़ा फैसला क्या है। योगी जी ने कहा है जहरीली शराब बेचने वालों की अब खैर नहीं है उनकी सारी संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा जहरीली शराब कांड से हड़कंप मचा हुआ है।
मथुरा, फिरोजाबाद, लखनऊ के बाद प्रयागराज में भी छह लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज में मौत होने के बाद सीएम योगी ने बड़ा फैसला क्या है सीएम का कहना है जहरीली शराब बेचने वालों की संपत्ति को नीलामी कर पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा साथ ही प्रशासन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।। फूलपुर में शराब पीने से 4 लोगों की मौत शुक्रवार को हुई और 2 लोगों की शनिवार को मौत हुई। और बाकी कई लोग अभी गंभीर हैं मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकर गंभीर लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है। फूलपुर तहसील के अंतर्गत अमिलिया गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई जैसे सूचना मिली अधिकारियों में शोर मच गया।
जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया अभी तक 4 लोगों के मृत्यु की पुष्टि की है ।बाकी बीमार लोगों का उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है बाकी लोगों की जांच की जा रही है और साथ ही साथ सैंपल लेकर भेजा जा रहा है। विभाग की ओर से लाइसेंस धारक में सभी आरोपियों पर गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी संदीप मोड वालों को निलंबित किया गया है घटनास्थल पर मंडल युक्त प्रयागराज आर० रमेश कुमार जिलाधिकारी प्रयाग भानु चंद्र गोस्वामी पुलिस महा निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह और कई थानों की पुलिस फोर्स व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
Article by – shashi bagh