Hindi

शादी समारोह के लिए यूपी में प्रशासन की अनुमति की आवश्यकता नहीं-

Spread the love

शादी समारोह में अगर बैंड बाजे डीजे ना हो माना जाता है कि शादी समारोह का मजा किरकिरा हो जाता है। पर कोरोना कॉल के दौरान शादी समारोह में सख्ती बरती जाने लगी थी कोरोना के मद्देनजर नियम व शर्तें लागू कर दी गई थी।

पर अब शादी समारोह को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी की है अब उत्तर प्रदेश में शादी समारोह के लिए कहीं भी भागने की जरूरत नहीं है पुलिस प्रशासन के पास जाकर गुहार लगाकर अनुमति देने की भी आवश्यकता नहीं है उन्होंने साफ तौर पर कहा की शादी समारोह के लिए पुलिस प्रशासन की आवश्यकता नहीं है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोरोनावायरस को लेकर बैठक की इसमें यह मुद्दा उठा कि लोग शादी समारोह को लेकर परेशान हैं और उन्हें अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

दरअसल, शादी समारोह को लेकर लोग काफी परेशान थे कोई भी स्पष्ट गाइडलाइन ना होने के कारण लोग परेशान होकर इधर-उधर भटकने पर मजबूर हो रहे थे। यूपीसीएम का कहना है कि केवल शादी समारोह की सूचना प्रशासन को प्रदान करनी होगी और कोविड-19 प्रोटोकॉल और गाइडलाइन को ध्यान देते हुए और उनका पालन करते हुए शादी समारोह का आयोजन किया जा सकता है।

शादी समारोह को लेकर यूपी मैं नई गाइडलाइंस जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि अब यूपी में शादी में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे जिसमें केवल वर और वधू के पक्ष के लोगों को गिना जाए। इसके अतिरिक्त कर्मचारी, हलवा,ई बैंड-बाजा, और डीजे वाले उनकी संख्या अलग मानी जाएगी।

जारी किए गए आदेश में बताया गया है प्रशासन से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है केवल अधिकारियों को पत्र लिखकर देना होगा जिसमें शादी समारोह के आयोजन से जुड़ी सूचना दी गई होगी जिससे पुलिस प्रशासन के पास हो रही शादी समारोह की सूचना मौजूद हो । इसमें यह भी बताया गया है बैंड बाजे बजाने और डीजे बजाने पर किसी तरह की रोक नहीं है ।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अगर किसी भी शादी समारोह में पुलिस प्रशासन की तरह से किसी को भी बेवजह परेशान किया जाता है । या किसी प्रकार से बैंड बजाने पर रोक या डीजे बजाने से रोका जाए तो ऐसे में उन पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जनता को किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आदित्यनाथ का कहना है कि बस यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply