बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती है। फिलहाल की बात करें तो उर्वशी विशाल मिश्रा के साथ अपकमिंग प्रपोजल के साथ तैयार है। आपको बता दें कि हाल ही में उर्वशी ने एक गाने की वीडियो के लिए पोस्ट शेयर की है। जो कि उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है। उनके फैंस जमकर पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।
क्या है उर्वशी के नए गाने की स्टोरी:
अगर उर्वशी के अपकमिंग सोंग की बात करें तो यह गाना एक रेट्रो विंटेज मिक्स गाना वह चांद कहां से लाओगे से है। यह गाना काफी समय से चर्चा में है अगर गाने की कास्ट की बात करें तो इसमें उर्वशी रौतेला के साथ मोहसीन खान नजर आएंगे। उर्वशी ने बताया कि यह गाना उनके दिल के बहुत करीब है। यह गाना एक छोटे शहर की लड़की पर आधारित है। जो अपने अभिनेता बनने के सपने को लेकर मुंबई पहुंचती है और एक अभिनेता के रूप में स्टारडम तक पहुंचने के लिए किस तरह का संघर्ष का सामना करना पड़ता है। उनके फैंस को उनके अपकमिंग सॉन्ग का काफी इंतजार है। आपको बता दें कि गाने के लिए आपको 4 दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

आखिर उर्वशी को किस चीज के खुलासे के लिए बोल रहे हैं फैंस :
जैसा कि आप जानते हैं उर्वशी अपनी पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहती हैं फिलहाल की बात करें तो उर्वशी ने अपने नई पोस्ट से लोगों को पागल कर दिया है। उन्होंने अपने एक फोटो को शेयर किया जिसमें वह अपने हाथों में एक बोर्ड लेकर खड़ी है उस बोर्ड पर उनका नाम, शूट डेट, हाइट और फोन नंबर लिखा है। आपको बता दें कि उन्होंने अपने फोन नंबर कि आखिर कि 2 डिजिट नहीं लिखी है बस इसी को लेकर उनके फैंस ने बवाल मचा रखा है। फैंस का अनुरोध है कि वह आखिर के 2 अंकों का भी खुलासा कर दे।