मेरठ - आसपास

Utthan trust bna garibo ka masiha , modipuram Mai baate baccho Mai garam kapde -उत्थान ट्रस्ट बना गरीबों का मसीहा मोदीपुरम में बांटे बच्चों मे गरम कपड़े

Spread the love

Utthan trust bna garibo ka masiha , modipuram Mai baate baccho Mai garam kapde

यों तो उत्थान ट्रस्ट किसी पहचान की मोहताज नहीं है 5 साल पहले बना ये उत्थान ट्रस्ट हजारों लाखों की सहायता कर चूका है और न जाने कितनों को नई जिंदगी दे चुका है। इसी दया -दान के पथ पर चलते हुए उत्थान ट्रस्ट के द्वारा दिनांक 26 -12 -2020 को मोदीपुरम स्तिथ पावली रेलवे स्टेशन के निकट गरीब बच्चों में गर्म कपड़ों का वितरण किया और साथ ही उन बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।

बता दें उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक अभिषेक तिवारी ने कहा, ” हमारा कार्य गरीबों की सेवा है, और उनकी सेवा करते- करते ही हमें 5 साल सफलतापूर्वक पूर्ण हो गए हैं, और भगवान की कृपा दृष्टि और गरीबों की दुआओं से यह ट्रस्ट लगातार प्रगति के पथ पर है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम ऐसे शिविर गरीबों की सेवा के लिए लगाते ही रहते हैं महीने में चार शिविर हमारे द्वारा लगाये जाते है। जिसके अंतर्गत गरीबों के लिए खान- पीन, मौसम अनुसार कपड़े, दवाइयां, आदि अन्य सभी आवश्यकतानुसार वस्तुओं का ध्यान रखा जाता है।

मोदीपुरम स्थित पावली रेलवे स्टेशन के पास गरीबों में गर्म कपड़े वितरण किए गए और उन्हें यह भी बताया गया कि हम ऐसे शिविर आपके बीच लगाते ही रहेंगे, जिसमें आप सभी की आवश्यकतानुसार वस्तुओं का ध्यान रखा जाएगा।

ट्रस्ट के संयोजक अंकुर सिवाच का कहना है कि, ” इंसान अपने मन से गरीब होता है ना कि अपनी जगह व स्थिति से। हमें ही उन गरीब बहन- भाइयों की आवश्यकता अनुसार वस्तुओं की पूर्ति करनी होगी। उन्होंने कहा कि हम ऐसे शिविर बच्चों व अपनी बहन -भाइयों की सेवा के लिए लगाते रहेंगे, और उनकी सेवा इसी प्रकार करते रहेंगे।
यह कार्यक्रम उत्थान ट्रस्ट कि नीव अभिषेक तिवारी,व ट्रस्ट के संयोजक अंकुर सिवाच और ट्रस्ट की समस्त टीम की देखरेख में संपन्न हुआ।

Leave a Reply