मेरठ - आसपास

विधायक जी ने किया कार वर्कशॉप का उद्घाटन।

Spread the love

कल सुबह विधायक ठा.संगीत सोम ने अपनी पार्टी के मंडल अध्यक्ष ठा. मोन्टी सोम के कार-वर्कशॉप का उद्घाटन किया ।
दरसल ठा.मोन्टी सोम बीजेपी से सरधना मण्डल अध्यक्ष है ।

कल उन्होंने रुड़की रोड पर स्थित अपनी कार-वर्कशॉप (SRS MOTERS) का शुभारंभ किया । जिसमें सरधना विधायक ठा.संगीत सोम के मुख्यातिथि होने के साथ साथ भाजपा पार्टी अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। जिनमें जिलाध्यक्ष अनुज राठी , मनिंदर पाल (जिला सहकारी बैंक) , अंकुर मुखिया(जिला महामंत्री), इंदरपाल बजरंगी (क्षेत्रीय मंत्री), दिग्विजय सिंह, दुष्यंत तोमर , राजेश सोम , मिलन सोम मौजूद थे।


वंही मोंटू सोम ने बताया कि उन्होंने कार-वर्कशॉप को ग्राहकों की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनवाया। अब ग्राहक को अपने वाहन की अलग अलग समस्या को लेकर जगह जगह नही भटकना पड़ेगा। उनके वर्कशॉप में वाहन की हर समस्या का समाधान मौजूद है। उन्होंने अपनी वर्कशाप में वाहन बीमा से लेकर वाहन की किसी भी तकनीकी समस्या का समाधान तकीनीकी मशीनों द्वारा किया जायेगा जिसमे कार की सर्विस, धुलाई, डेंटिग पेंटिग, के साथ वाहन के सभी स्पेयर्स पार्ट मौजूद होंगे।
ठा. मोन्टी सोम ने बताया जगह एक समाधान अनेक।

Article by – Thakur anuj soam

Leave a Reply