Hindi राजनीती

विजय बैंसला ने रेल की पटरियों पर मनाया अपना जन्मदिन : चौथे दिन भी अधिकारी लोटे खाली हाथ-

Spread the love

राजस्थान के भरतपुर में गुर्जर समाज के लोगों ने आंदोलन कर रखा है। ऐसे में बीते मंगलवार की रात आई एएस नीरज के. पवन गुर्जरों को समझाने के लिए पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी।
आपको बता दें कि गुर्जरों ने आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक जाम कर रखा है। बीते मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर बैठे सभी गुर्जर आंदोलनकार्यों ने कर्नल बैंसला के बेटे विजय बैंसला का जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर भी कर्नल और विजय बैंसला दोनों पटरियों पर धरने पर ही बैठे थे। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को देर रात आई एएस नीरज के. पवन समझाने के लिए पीलूपुरा आए थे। वह उन्हें कर्नल बैंसला और गुर्जर समाज के लोगों से उनकी मांगों पर समाज की सहमति मांगते हुए। आंदोलन खत्म करने की गुजारिश की थी।
इस दौरान समाज के लोगों ने सरकारी भर्तियों में बैकलाॅग व मृतकों को नौकरी व मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
नीरज लगभग 40 मिनट तक गुर्जर समाज के लोगों के साथ बातचीत करते रहे और फिर वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए। नीरज के. पवन ने कहा कि जो भी आपकी मांगे हैं। उन मांगों से सरकार को अवगत कराऊंगा और जो भी कमी रह गई है। उन्हें दूर करवाया जाएगा नीरज के . पवन ने कहा कि अधिकतर मांगे पूरी ही होंगी और सरकार गुर्जरों के पक्ष में खड़ी हुई है। जो भी वाजिब मांगे हैं उन्हें पूरा करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। कर्नल बैंसला ने समाज की राय जानी और फिर आईएस अधिकारी को बताया लेकिन आंदोलनकारी ट्रैक पर से नहीं हटे।

Image source google

ट्रैक पर मनाया विजय का 50 वा जन्मदिन-
विजय बैंसला ने रेलवे ट्रैक पर गुर्जर आंदोलनकारियों के साथ अपना 50 वां जन्मदिन मनाया जन्मदिन के उपलक्ष में उन्होंने केक काटा और सभी आंदोलनकारियों को बटा।

Leave a Reply