एंटरटेनमेंट खेल

अपने 32 वें जन्मदिन पर कोहली ने खेली केक की होली-

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यूएइ में आज अपना 32 वा बर्थडे सेलिब्रेट किया। विराट का यह बर्थडे कुछ हटकर सेलिब्रेट हुआ। जी हां RCB के कैप्टन विराट कोहली के साथी खिलाड़ियों ने उनके साथ केक की होली खेली। विराट के बर्थडे की होली पर उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद रही।
आपको बता दें कि कोहली यूएइ में आईपीएल के लिए आए हुए हैं। विराट पाइॅटस टेबल में नंबर 4 पर रहते हुए RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। एलिमिनेटर में RCB की टक्कर हैदराबाद से होने वाली है। आपको बता दें कि RCB इस खिताब की दौड़ में सबसे आगे चल रही है।

Image source google

कोहली के घर आने वाला है नन्हा मेहमान –

विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 मैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। विराट जल्द ही पापा बनने वाले हैं कुछ समय पहले ही विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी और अनुष्का की एक फोटो शेयर की थी। जिसमें अनुष्का बेबी बंप के साथ नजर आ रही थी।

सचिन से लेकर भुनेश्वर ने दी जन्मदिन की बधाइयां-

वीरेंद्र सहवाग, भुनेश्वर कुमार युवराज सिंह ,सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने विराट को उनके जन्मदिन की बधाइयां दी अगर बात सब की शुभकामनाएं की करें तो सचिन ने विराट को आने वाले टाइम के लिए ऑल द बेस्ट कहा । वहीं सहवाग ने लिखा- कोहली आपके रनों की भूख ऐसे ही बनी रहे। आप नई ऊंचाइयों को छुए और आप जो कुछ भी करें उसमें पूर्णता पाए।

Leave a Reply