देश में यूपीआई पेमेंट का चलन जोरों पर है। जो मैसेजिंग कंपनी whatsapp भी समझ चुकी है। डिजिटल भारत में लोग कैश ज्यादा कैशलेस लेनदेन की ओर जा रहे है। जिसमें सबसे ज्यादा प्रयोग यूपीआई का हो रहा है यानी यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस। कई बड़ी कंपनियों ने देश में यूपीआई पेमेंट सर्विसेज दी है। और ज्यादातर लोग इन्हीं का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। दुकान छोटी हो या बड़ी पर कहीं भी आपको यूपीआई की सुविधा मिल जाएगी।
इसी प्रचलन को देखते हुए मशहूर मैसेजिंग कंपनी whatsapp भी देश में अब यूपीआई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। 2018 में ही व्हाट्सएप ने देशभर में यूपीआई सेवा का परीक्षण शुरू कर दिया था।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी (NPCI) की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को व्हाट्सएप ने कहा कि वह भारत में अपनी यूपीआई भुगतान सेवाओं की शुरुआत कर रही है।
व्हाट्सएप की भुगतान सेवा लोगों को मैसेज करने के साथ-साथ रुपयों के लेनदेन करने की सुविधा उपलब्ध करा रही है। यानी किसी से व्हाट्सएप पर चैट करते करते आप उनसे लेनदेन कर सकेंगे।